जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान पश्चात पत्थलगांव विधानसभा एवं कुनकुरी विधानसभा की मतदान सामग्रियों को ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव एवं कुनकुरी विधानसभा के मतदान सामग्री को स्वामी आत्मानंद स्कूल कुनकुरी में सुरक्षित सुरक्षा बल के साथ रखा गया था।
फिलहाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर की अगुवाई में ईवीएम मशीनों को सुरक्षा बल के साथ शासकीय मॉडल स्कूल जशपुर, डोडकाचौरा में सुरक्षित पहुंचाया गया एवं स्ट्रांग रूम को सील किया गया। जशपुर विधानसभा के के ईवीएम मशीनों के पेटियों को पहले ही सुरक्षित सील बंद कर स्ट्रांग रूम में रखा गया है।
बता दें कि, जिले में विधानसभा मतदान के पश्चात तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव की सभी मतपेटियों के आने के बाद सामान्य प्रेक्षक आईएएस राजीव पराशर और आईएएस राजीव रंजन, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. रवि मित्तल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शासकीय माडल स्कूल जशपुर डोड़काचौरा में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं।
जानकारी के मुताबिक, सभी विधानसभा क्षेत्र के दरवाजे पर सुरक्षा के जवान तैनात हो गए हैं। स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग ईवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मानिटरिंग कक्ष बनाया गया है। 3 दिसंबर को मतगणना होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. रवि मित्तल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने शासकीय माडल स्कूल जशपुर डोड़काचौरा में स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल और सीसीटीवी मानिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर आईएल. ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर