सारंगढ़। नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अब हादसों का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुडेली हादसे में हुई ग्रामीण की मौत के बाद फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। सवारी बस की चपेट में आने से पत्नी की मौके पर मौत हुई है, तो वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना आज सुबह करीबन 10 बजे सारंगढ़ शहर के गौरवपथ से लगे किसान राइस मिल के पास हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाइक चालक घायल पति को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार पति-पत्नी केडार के रहने वाले हैं। जो आज सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी सडक़ किनारे खड़ी बाइक से जा टकराई। बाइक से टक्कर होने के बाद उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक समेत सडक़ पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रही सवारी बस (महाराजा) ने महिला को कुचल दिया, सिर और सीने में गंभीर चोट आने से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही ठोकर खाकर बाइक चालक पति सडक़ किनारे जा गिरा। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक_ी हो गई और सडक़ जाम हो गया। घटना के कुछ घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाईक सवार को उपचार के लिये भिजवाने के बाद मर्ग पंचनामा की कार्रवाई करते हुए आरोपी बस चालक के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर मामले को जांच में ले लिया है।