History of 24 November :- आज के इतिहास का पहला अंश सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर से जुड़ा हुआ है. आज गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि मनाई जाती है. साल 1675 में उनकी मृत्यु हुई थी. बताया जाता है कि मुगल शासक औरंगजेब ने उन्हें जान के बदले अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूल करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने हंसते-हंसते जान देना चुना. गुरु तेग बहादुर ने अंध विश्वासों की आलोचना कर समाज में नए आदर्श स्थापित किए, इसलिए उन्हें सम्मान के साथ ‘हिंद की चादर’ भी कहा जाता है।
पृथ्वी पर जीवन पनपने और इंसान के आने की कहानी पर आज भी कोई एकमत नहीं है. लेकिन दशकों पहले इस बात का पता लगाया था चार्ल्स डार्विन ने. आज के इतिहास (Aaj ka itihas) का दूसरा अंश इन्हीं से जुड़ा हुआ है. डार्विन की किताब ‘ऑन द ओरिजन ऑफ स्पेशीज बाय मीन्स ऑफ नेचुरल सिलेक्शन’ 24 नवंबर 1859 को पब्लिश हुई थी. इस किताब के चैप्टर ‘थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन’ में चार्ल्स डार्विन ने थ्योरी दी कि हमारे पूर्वज बंदर थे. कुछ बंदर अलग जगह अलग तरह से रहने लगे. इस कारण धीरे-धीरे जरूरतों के अनुसार, उनमें बदलाव आने शुरू हो गए. उनमें आए बदलाव उनके आगे की पीढ़ी में दिखने लगे।
फिलहाल, दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां महिलाओं को अभी भी कानूनी तौर पर इक्वॉलटी नहीं मिली है. लेकिन सालों पहले तुर्की ने ये ऐतिहासिक कानून बनाया. साल 2001 में तुर्की की ग्रैंड नेशनल एसेम्बली ने देश के कानून में बदलाव करके महिलाओं को कानूनी तौर पर पुरुषों के बराबर ला खड़ा किया।
देश- दुनिया में 24 नवंबर का इतिहास-
▪️2007: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 8 साल के निर्वासन के बाद अपने देश लौटे.
▪️2001: नेपाल में माओवादियों ने सेना व पुलिस के 38 जवान मार डाले.
▪️1999: एथेंस में हुए वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की कुंजुरानी देवी ने सिल्वर मेडल जीता.
▪️1998: एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
▪️1992: चीन का घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 141 लोगों की मौत.
▪️1989: चेकेस्लोवाकिया में तत्कालीन कम्युनिस्ट पार्टी के पूरे नेतृत्व ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे कर एक नए युग की शुरुआत की.
▪️1988: दल-बदल कानून के तहत पहली बार लोकसभा सांसद लालदूहोमा को अयोग्य करार दिया गया. वो मिजोरम से कांग्रेस के सांसद थे.
▪️1986: तमिलनाडु विधानसभा में पहली बार एक साथ विधायकों को सदन से निष्कासित किया गया.
▪️1966: कांगो की राजधानी किंशासा में पहला टीवी स्टेशन खुला.
▪️1926: प्रख्यात दार्शनिक श्री अरविंदो को पूर्ण सिद्धि की प्राप्ति.
▪️1963: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की हत्या की गई.
▪️1944 : दिन प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर का जन्म.
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर