11 दिसंबर सोमवार को जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे लखनपुर ग्राम गोरता में आवास सभा करके जिन हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है किसी कारण आवास का निर्माण काम रुका है जो काम नहीं कर रहे हैं उसका निराकरण करते हुए जल्द ही निर्माण करने का निर्देश दिया गया ग्राम सिरकोतगा पुल्पटरा स्कूल निरीक्षण करते हुए मध्यान भोजन को जनपद सीईओ के द्वारा खाकर उसकी गुणवत्ता को चेक किया समूह के लोगों को स्कूली छात्र के मध्यान भोजन के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान रोजगार कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक सिंह शामिल रहे ।
मुकेश कुमार — संवाददाता IBN 24 न्यूज़ लखनपुर*