मुकेश कुमार– संवाददाता
सरगुजा– लखनपुर वर्तमान के युवाओं एवं जिम्मेदार परिवार के सदस्यो में एक नया सोच का विस्तार करते हुए लखनपुर के गुमगरा कला सरपंच के द्वारा सियान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को एक अनोखा संदेश दिया है वर्तमान में कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने बुजुर्गों का सामान एवं उन्हें पालन पोषण करने में कतराते हैं तथा उन्हें वृद्धाश्रम भेजने हेतु कार्य करते हैं इसी के संबंध में एक नया संदेश समाज में प्रेषित करने हेतु ग्राम पंचायत सरपंच लोकनाथ उर्रे के द्वारा एक नया पहल किया गया ह है एक नई पहल करते हुए गांव के 60 साल से ऊपर बुजुर्गों को साल एवं श्रीफल देकर के सियान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही इस संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्गों एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा बताया गया कि इस प्रकार का आयोजन लखनपुर क्षेत्र सहित पूरे जिले भर में ग्राम स्तर पर बुजुर्गों का सामान कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था यहां के सरपंच के द्वारा एक नई पहल की गई है जो अत्यंत सराहनीय है तथा आसपास के लोगों को भी इस कार्य से प्रेरित होकर के बुजुर्गों का कुछ वस्तु प्रदान ना करते हुए उनके बातों का अनुसरण कर उनके बताए हुए बातें या उनका हर जगह सम्मान करें इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा गांव के मितानिनों को भी साड़ी एवं श्रीफल देकर के सम्मानित किए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरारी लाल,मुंशी कुशवाहा ,कपूर साहू, ज्ञान प्रसाद यादव, रमेश साहू ,सुनील मरकाम, पीला पोर्ते, गौरी मरावी, कपिल देव ,तेजू ,राजेंद्र गढ़ेवाल, रिंकू, शिवरतन टेकाम, सचिव बिगन राम सहित गांव के वरिष्ठ बुजुर्ग साथी सहित मितानिन कार्यकर्ता उपस्थित रहे