मुकेश कुमार संवाददाता
15/12/2023
लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलदगी मे नहाने घर शौचालय सोकता गड्ढा के नाम पर राशि का आहरण किया गया
लेकिन ग्राम पंचायत बेलदगी में एक भी नहाने घर शौचालय पंचायत भवन का मरम्मत हैंडपंप का मरम्मत का कार्य नहीं किया गया कागजों पर बन लीपा पोती कर दीया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार से ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दिया गया
ग्राम पंचायत बेलदगी पिछले 5 सालों में 15 वित और मूलभुत के राशि से थोड़ा बहुत कार्य किया गया
और सरकारी राशि का गमन सरपंच सचिव के द्वारा किया गया
साथ ही शासन प्रशासन और इंजीनियर बाबू लोग के मिली भगत से कई ग्राम पंचायत में इसी तरह से मनमानी कार्य हो रहे हैं शासन का राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा ग्राम पंचायतो को विकास के लिए 1 वर्ष में 10 से 15 लाख रुपए राशि मिलता
जैसे शौचालय नहाने घर जल जीवन रोड मिट्टी मुरूम कार्य के लिए
लेकिन लखनपुर के कई ग्राम पंचायत में इस प्रकार का काम नहीं हुआ है
आज भी कई घरों में शौचालय कई हैंडपंप के पास नहाने घर नही बना साथ ही मिटटी मुरम यू का कार्य नहीं हुआ है
इन सब कार्यों को ना कर के सरपंच सचिव और अधिकारियों के मिली भगत से अलग कार्यों को किया जाता है
जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश में और उनको शासन के योजनाओं का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा
छत्तीसगढ़ शासन की लापरवाही कहें या फिर कोई और बात हैं
विभाग के अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत में क्या-क्या कार्य हुआ और क्या-क्या कार्य होना चाहिए
जिसको लेकर ध्यान नहीं दिया जाता जिसके चलते ग्राम के सरपंच सचिव लोग 15 वित्त मूलभूत की राशियों का दुरुपयोग कर अपना जेब भर रहे
*सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग कर रहे ग्रामीण साथ ही जो राशी का गमन हुआ उस राशी का रिकवरी कर पंचायतों विकाश करवाए*