मुकेश कुमार संवाददाता
लखनपुर (फोटो) 15/12/2023
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा आज दूसरे दिन भी अपने विधा zaनसभा क्षेत्र के चार धान उपार्जन केंद्रों का किया गया निरीक्षण समिति प्रबंधकों को दिए सख्त निर्देश किसानों को धान बिक्री में किसी प्रकार का कोई परेशानी ना हो और कोच्चिया और बिचौलियों से रहे सावधान अन्यथा कार्यवाही के लिए रहे तैयार हमारे अन्नदाता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरकार कटिबंध रहेगा।
अंबिकापुर विधानसभा के निर्वाचित विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा आज दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ दौरा दौरा करते हुए सबसे पहले जमगाला धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया और किसानों से भेंट मुलाकात कर समिति प्रबंधक नासिर खान से को शख्स निर्देश दिया गया कि हमारे अंतदाता किसानों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत या परेशानी ना हो और बिचौलियों से रहें सावधान अन्यथा कार्यवाही के लिए भी रहे तैयार वही ग्राम जमगाला धान खरीदी केंद्र मैं अब तक 14143 क्विंटल धान खरीदी की गई है वहीं अब तक धान का उठाओ 10820 क्यूंटल हो गाय है और अब तक किसानों से अब तक ऋण की वसूली एक करोड़ 45 लाख लगभग की गई है।
मनीष के उपरांत उदयपुर विकासखंड के खमरिया धन उपार्जन केंद्र में पहुंचकर समिति प्रबंधक एवं किसानों से भेंट मुलाकात कर समिति प्रबंधक श्रीमती रोशनी सिंह को निर्देशित किया गया कि किसने को किसी प्रकार का कोई परेशानी और दिक्कत ना हो साथ ही साथ किसानों से भेंट मुलाकात कर समस्या स्वत हुए और धन भारतीयों पलटी के लिए भी शक्ति से मना किया गया अगर किसान खुद ध्यान अपना वरना और तना का कार्य करता है तो उसे उक्त मजदूरी दर भी उनके खाते में जाना चाहिए धान खरीदी केंद्र खमरिया में अब तक 9994 क्विंटल खरीदी की गई है वहीं धान की उठाओ 5480 क्विंटल हो चुका है और खरीद फसल की ऋण की वसूलीलगभग 81 लाख 15 हजार 798हु़वा है।
निरीक्षण में आगे बढ़ते हुए लखनपुर विकासखंड के ग्राम नीमच धान खरीदी केंद्र में पहुंचकर वैकल्पिक रूप से धान खरीदी कर रहे बुधन राम राजवाडे से जानकारी ली गई और किसानों से भी चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि अब तक निम्हा खरीदी केंद्र में लगभग 8222क्यूंटल धान खरीदी की गई है वहीं अब तक 4720 कुंटल धान की उठाओ हो चुकी है वहीं की शकों से खरीफ फसल की ऋण की वसूली 3 करोड़ 76 लाख 7314 वसूली की गई है।
वही धन उपार्जन उपकेंद्र पुहपुटरा मैं अब तक धान खरीदी 7118 क्विंटल की गई है वहीं धान का उठाओ 5120 क्विंटल किया जा चुका है और किसानों से बकाया ऋण की वसूली लगभग49लाख 85हजार 163रूपये की गई है वहीं समस्त समिति प्रबंधकों को विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में हमारे किसान अन्नदाताओं को धान बिक्री करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और इस तरह से अगर शिकायत मिलता है तो उनके ऊपर शक्ति से कार्यवाही की जाएगी और किसानों को अब जैविक खाद गोबर खाद लेने की जरूरत नहीं है और कहीं-कहीं समितियां में अव्यवस्था है उसे सुधार भी की जायेगी।
वही दिन गुरुवार को मेरा लहपटरा समिति केंद्र में निरीक्षण किया गया था जहां वरदान प्रभारी संजय प्रजापति के द्वारा किसानो की शिकायत यह था की 100-100रुपए लेने का बात सामने आया था जिस पर विधायक राजेश अग्रवाल ने उच्च अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया जिस पर आज दिन शुक्रवार को तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे समिति से तत्काल हटाया गया।
इन चारों समितियां में निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू महामंत्री सतनारायण साहू मदन राजवाड़े दिनेश बारी अमित बारी लालजीत पैकरा अवधेश राजवाड़े भोले राजवाड़े महमूद खान तबरेज आलम विजय यादव सहदूल खान सहित काफी संख्या में कृषक एवं समिति के कर्मचारी उपस्थित है