जशपुरनगर:- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर आज कुनकुरी के सलियाटोली स्टेडियम में आयोजित अटल सुशासन समारोह में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत सामग्री, उपकरण एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किए। जिला प्रशासन द्वारा महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग,समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, सहित अन्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित एक साल की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई थी।
जिनमें समाज कल्याण विभाग से लाभान्वित हितग्राही छिछली सन्ना निवासी अशोक कुमार यादव को ट्रेक्टर की चाबी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से लाभान्वित ढ़ोड़ीबहार कुनकुरी निवासी दिलमैत देवी को जनमन आवास की चाबी, रोजगार विभाग से संजय यादव को अग्निवीर सलेक्शन पत्र, कौशल विकास व लाइवलीहुड से प्लेसमेंट ऑफसर पत्र, स्वास्थ्य विभाग से लाभार्थी बहराटोली निवासी अंशिका बाई को चिरायु प्रमाण-पत्र, आदिम जाति विकास से रेमने निवासी रूबेन राम को जनमन सोलर कट आउट, वन विभाग से उच्चडीह निवासी सुनीता तिग्गा, सुदीप तिग्गा, टुकुटोली बोकी निवासी होलिका बाई, महक सिंह और शीतल प्रसाद साय को आश्रितों को संवेदना पत्र, शिक्षा प्रोत्साहान प्रशस्ति पत्र, किसान वृक्ष मित्र प्रशस्ति पत्र एवं खेल विभाग से अजीम अहमद को खेल में उत्कृष्ट कार्य बेसबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हेतु सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, विधायक श्रीमती गोमती साय और रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, कृष्ण कुमार राय, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, रामप्रताप सिंह, यश प्रताप सिंह जूदेव, सुनील गुप्ता, रोहित साय, संभागायुक्त श्री जी. आर. चुरेंद्र, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, आईजी श्री अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।