मुकेश कुमार –संवाददाता
सरगुजा लखनपुर छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ ही विधायक स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी एक्शन मोड में दिख रहे हैं।लगातार अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा छात्रावास स्कूलों स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करते हुए निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं इसी क्रम में लखनपुर खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रदीप राय ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ने विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक और माध्यमिक शाला अमेरा प्राथमिक शाला तिंधरीपारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला अमेरा में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने पर उपस्थिति बढ़ाने ,कक्षाओं में सामग्री को व्यवस्थित रखने, मध्यान भोजन स्वाद पंजी का संधारण करने तथा मेनू के अनुसार मध्यान भोजन संचालन करने के निर्देश दिए। प्राथमिक पाठशाला अमेरा में स्थिति संतोषजनक पाई गई वहीं प्राथमिक शाला तीनधरी पारा में बच्चों के शैक्षणिक स्तर संतोषजनक पाए जाने पर शिक्षकों को और अच्छे से शैक्षणिक कार्य करने उत्सवर्धन किया गया। शिक्षकों के समय पर विद्यालय आने व पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम की पूर्ण तैयारी कर आने हेतु निर्देश दिया गया है।