History of 28 December :- 28 दिसंबर की तारीख कई ऐतिहासिक घटनाओं की गवाह है. 28 दिसंबर साल 1885 में आज ही के दिन देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की स्थापना हुई थी. कांग्रेस की स्थापना का श्रेय ब्रिटिश अधिकारी एलन ऑक्टेवियन ह्यूम को जाता है. हालांकि इसके अध्यक्ष हमेशा भारतीय ही रहे. अब प्रश्न ये उठता है कि अंग्रेजो ने कांग्रेस की स्थापना की क्यों? इतिहासकार मानते हैं कि 1857 की क्रांति ने अंग्रेजों की जड़ें हिला कर रख दी थी अंगेज नहीं चाहते थें कि ऐसी कोई क्रांति फिर से हो इसलिए उन्होंने एक ऐसा मंच बनाने की कोशिश की जहां कोई भी हिन्दुस्तानी अपनी आवाज रख सके और विरोध जता सके. अंग्रेजो की ये सोच कितनी कारगार साबित हुई ये तो नहीं पता हां लेकिन ये जरूर कहा जा सकता है कि शायद अंग्रेजो ने भूल से ही अपनी भारत में अपने शासन की कब्र खोदने की शुरुआत कर दी थी.
28 दिसम्बर का इतिहास एक और राजनीतिक घटना की गवाह है. आज ही के दिन साल 2013 में पहली बार चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में सरकार बनाई थी. इस नई सरकार के मुख्यमंत्री थें अरविन्द केजरीवाल. लोकपाल आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 28 सीटें जीती थी. दिल्ली जैसे केंद्रशासित प्रदेश में नई सरकार का गठन भले ही छोटी बात रही हो लेकिन इस जीत की चर्चा पूरे देश में हुई थी. हालांकि ये सरकार महज 49 दिन ही चल पाई थी. दिल्ली विधानसभा में लोकपाल बिल पर कांग्रेस के समर्थन न करने पर केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
इतिहास के तीसरे अंश में बात भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की करेंगे. 28 दिसंबर साल 1974 पाकिस्तान में भीषण भूकंप ने तबाही मचाई थी. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई. इस भीषण भूकंप में करीब 5000 लोग मारे गए थे.
देश-दुनिया में 28 दिसंबर का इतिहास
1668 : मराठा शासक शिवाजी के पुत्र संभाजी ने मुगल शासक औरंगजेब की कैद में यातनाएं दिए जाने के कारण दम तोड़ा.
1926 : इंपीरियल एयरवेज ने भारत और इंग्लैंड के बीच यात्री और डाक सेवा शुरू की.
1928 : कलकत्ता (अब कोलकाता) में पहली बार बोलती फिल्म ‘मेलोडी ऑफ लव’ प्रदर्शित हुई.
1957 : ब्रिटेन के उत्तरी भाग में स्थित देश के सबसे बड़े बूचड़खाने को पशुओं की फुट एंड माउथ बीमारी की वजह से बंद करने का फैसला किया गया.
1995 : पोलैंड के अन्वेषक मारके कार्मिस्की एक ही वर्ष में उत्तरी एवं दक्षिणी ध्रुवों पर झंडा फहराने वाले पहले व्यक्ति बने.
2003 : अमेरिका में ब्रिटेन के कुछ विमानों में स्काई मार्शल यानी सुरक्षा गार्ड तैनात करने का फैसला लिया गया.
2008 : भारत के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि और साहित्यकार प्रो. सुरेश वात्स्यायन का निधन.
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर