मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ :- मध्य प्रदेश के गुना में बीती रात भीषण हादसा हो गया. इस घटना पर दुख जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है कि “गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।
फिलहाल, इस हृदय विदारक दुर्घटना में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए दिवंगतों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. दुःख की इस विकट परिस्थिति में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मैंने प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के साथ ही दुर्घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”।
बता दें कि, वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर के दौरे पर रहेंगे. जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आयोजित ”जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह” में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जशपुर जिले में 110 करोड़ 99 लाख रुपए से अधिक लागत के कुल 182 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
ज्ञात हो कि, इसमें 32 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत के 53 कार्यों का लोकार्पण और 78 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत के 129 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर विधानसभा में 56 करोड़ 98 लाख रूपए की लागत के 45 कार्याें, कुनकुरी विधानसभा के 40 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के कुल 102 कार्याें और पत्थलगांव विधानसभा के 13 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के कुल 35 कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. मुख्यमंत्री का कुनकुरी में रोड-शो होगा।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर