शेखर नायक खरसिया
खरसिया। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो रायगढ़ जिले में भी निरंतर जारी है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम पंचायत दर्रामुड़ा में आज 30 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें खरसिया के भाजपा नेता महेश साहू, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी-कर्मचारीगण शामिल हुए। इस मौके पर श्री साहू ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित
बता दें की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को प्रचार-प्रसार वैन के माध्यम से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाये गये थे। जिससे पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किये। इस मौके पर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अभिनंदन पत्र वितरित किए गए। वहीं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजन जिन्हें भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि मुरलीधर राठिया, सचिव हेमचरण डनसेना, जनप्रतिनिधि छोटेलाल पटैल, त्रिलोचन पटैल, वीरेंद्र निषाद, विकाश निषाद, उमाशंकर पटैल, बेदप्रकाश पटैल, ठाकुर प्रसाद पटैल, दिगम्बर पटैल, मनमोहन निषाद, दीपक पटैल, सुरेश राठिया, पवन पटैल, टोपराम पटैल, लक्ष्मीप्रसाद पटैल, धनीराम निषाद, अशोक निषाद, तुलाराम निषाद, चंद्रशेखर निषाद, चुनीलाल पटैल, शिवचरण पटैल, बुद्धेश्वर पटैल, छोटेलाल निषाद, नरेन्द्र पटैल, अजय निषाद, पंकज पटैल, देवप्रसाद पटैल, संतराम पटेल, परमेश्वर निषाद, रमन पटेल, छबिलाल पटेल, रामकुमार पटैल, हरिश पटैल, राहुल पटैल सहित महिला समूह की महिलाएं, प्राथमिक-माध्यमिक स्कूल के शिक्षणगण, आंगनबाड़ी की शिक्षिकाएं-सहायिकाएं एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।