जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारी पूरा प्रशासनिक अमला जिले के बगीचा, कुनकुरी और मनोरा क्षेत्र के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर के पंचायत, बसाहट, टोला पारा एवं घर द्वार तक पहुंच कर बड़ी सरलता एवं आत्मीयता से पोषण चौपाल लगाकर विभिन्न प्रकार के समस्याओं एवं आवश्यकताओं से अवगत होकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को ग्राम पंचायत पंडरा पाठ के रानी झूला (ईब नदी का उदगम स्थल) में भी प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत पिकनिक वनभोज का आयोजन किया गया
इस दौरान तहसीलदार सन्ना संदीप कुमार गुप्ता, पंडरा पाठ सचिव गणेश यादव, सरपंच , पंच, हाई स्कूल के प्रिंसिपल बाला प्रसाद यादव के साथ स्थानीय नागरिक प्रतिनिधि तथा विशेष रूप से पहाड़ी कोरवा समुदाय के लोग मौजूद थे।
वहीं तहसीलदार सन्ना के द्वारा शासन के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में पहाड़ी कोरवाओं को जानकारी दी गई । साथ ही सभी साथ में वनभोज का भी आनंद उठाया ।
आपको बता दें 1 जनवरी 2024 को नए वर्ष की शुरुवात हुई साथ में वनभोज का भी आयोजन किया गया इस बीच पहाड़ी कोरवा व वहां मौजूद लोग मांदर की ताल पर झूमते गाते नजर आए ।
गौरतलब है कि विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा।