स्व. श्री जयदेव सतपथी शास. महाविद्यालय बसना में प्राचार्य डॉ. एस. के. साव के निर्देशन में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विभाग के द्वारा 3 जनवरी से 40 घंटे का वैल्यू एडेड कोर्स की शुरुआत हुई। इस वैल्यू एडेड कोर्स में छात्र- छात्राओं को महाविद्यालयीन पाठ्यक्रम के अलावा विद्यार्थियों को अपने मूल्यों को संवर्धन करने के लिए अलग से पाठ्यक्रम तैयार किया जाता है।
कला विभाग द्वारा ” प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बुनियादी तैयारी” विषय पर, विज्ञान विभाग द्वारा “टॉक्सिकोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी एंड नैनोटेक्नोलॉजी” विषय पर तथा वाणिज्य विभाग द्वारा ” बिजनेस लॉस एंड बेसिक नॉलेज ऑफ कंप्यूटर” विषय पर मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
इस मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालय से स्त्रोत वक्ताओ को आमंत्रित किया जा रहा है । स्त्रोत वक्ता अपने अनुभवों को स्मार्ट बोर्ड , पीपीटी के माध्यम से बड़े ही रोचक एवं आकर्षक ढंग से विद्यार्थियों को प्रेषित कर रहे हैं।
इस वैल्यू एडेड कोर्स में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती आरती साव, एन. के. प्रधान, डॉ. सी. बखला, विजय कठाने, अजय जलक्षत्री ,संतोष कुमार, गीतिका प्रधान एवं अतिथि व्याख्याता रोशनी गुप्ता ,दीपिका अग्रवाल , मितेश नंद, रितेश देवता , मोहन लाल बांधे , जागेश्वर अजय तथा समस्त कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे।