रायगढ़। जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर मनुवापाली गांव के पास स्कूल की छुट्टी होनें के बाद बच्चों को घर छोडक़र लौट रही वैन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनुवापाली में मंगलवार की दोपहर स्थित सेंट मैरी स्कूल की छुट्टी होनें के बाद क्षेत्र के करीब 18 बच्चों को स्कूल वैन चालक उन्हें घर छोड़ कर जब स्कूल लौट रही थी। स्कूल वैन जब मनुवापाली गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक उसमें आग लग गई। आग लगने की जानकारी वैन चालक ने पास में ही स्थित एमएसपी प्लांट के कर्मचारियों को दी जिसके बाद कंपनी की फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर किसी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक स्कूल वैन 50 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी। क्षेत्र के लोगों कहना था कि यह घटना कुछ मिनट पहले हुई रहती को निश्चित तौर पर कोई बच्चा इस आग की चपेट में आये रहता। वैन में किस लापरवाही की वजह से आग लग लगी है इसकी जांच के बाद उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
वैन चालक विजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बच्चों को उतार कर स्कूल लौटते समय वह रास्ते में लघु शंका करने के लिये रूका था इसी बीच अचानक उसके वैन से धुंआ निकलते उसने देखा और देखते ही देखते वैन में आग गई जिसके बाद उसने मामले की जानकारी एमएसपी में दी। उनके फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया है।