टिमरलगा में अवैध खनन और परिवहन में संलिप्त 2 पोकलेन और 6 ट्रैक्टर जप्त
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री के एल चौहान के निर्देश पर खनिज अधिकारी एच डी भारद्वाज ने ग्राम टिमरलगा में छापामार कार्यवाही किया, जिसमें अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त 02 पोकलेन मशीन एवं 06 ट्रैक्टर को स्थल पर ही जप्त किया गया। इन वाहनों को आगामी कार्यवाही तक ग्राम टिमरलगा के पंच सुंदरमनी पटेल को सुपुर्दगी में दिया गया। यह कार्यवाही छ्त्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवम् ख़ान एवं खनिज विकास आधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत की गई। खनि अधिकारी ने कहा कि कलेक्टर श्री चौहान के निर्देश पर अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर कार्यवाही आगे भी निरंतर किए जाएगा। जांच दल में खनि अधिकरी एच डी भारद्वाज, सहयोगी दीपक पटेल, अनुराग नंद आदि शामिल थे।