⏺️ थाना पत्थलगांव में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 88/21 धारा 376, 506 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
——000——-
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत रहने वाली 30 वर्षीय विवाहित महिला ने दिनांक 10.04.2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 26.01.2021 के रात्रि लगभग 10 बजे अपने घर के बाहर घूम रही थी, उसके पति किसी कार्य से घर से बाहर गये थे, उसी दौरान आरोपी सुशील खलखो उसके पास आया और तुमको पसंद करता हूं कहकर प्रार्थिया के हाथ को पकड़कर खींचते हुये कुछ दूर अपने साथ ले गया एवं प्रार्थिया के साथ दुष्कर्म किया। उक्त घटना को किसी को बताने पर प्रार्थिया को आरोपी ने जान से मारने की धमकी दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 376, 506 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सुशील खलखो घटना कारित करने के पश्चात् फरार हो गया था, उसकी लगातार पता-तलाश की जा रही थी।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी सुशील खलखो अपने निवास में आया हुआ है, इस सूचना पर थाना पत्थलगांव पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी सुशील खलखो उम्र 23 वर्ष निवासी जामजुनवानी खारापारा थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 25.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल.राठिया, उ.नि. ललित नेगी, स.उ.नि. उमेश प्रभाकर, आर. 332 कमलेष्वर वर्मा, आर. 60 मरियानुस एक्का, आर. 118 लवकुश चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
——-000——