जशपुरनगर :- जिला सूचना विज्ञान केन्द्र जशपुर में विगत दिवस राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें जिला रजिस्ट्रार, तकनीकी ऑपरेटर तथा वकील शामिल हुए थे।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री संजय खाखा के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें ऑपरेटरों के संशयों को उचित उत्तरों के द्वारा दूर किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि आम जनता भूमि की रजिस्ट्री हेतु स्वयं आवेदन कर सकता है। जिसमें उसे पूर्व में होने वाली दिक्कतों का सामना नहीे करना पड़ेगा। उम्मीदवार स्वयं प्रविष्टि कर रजिस्ट्रार के समक्ष उपस्थित होकर आगे की प्रकिया को बढ़ा सकता है। इस पूरी प्रक्रिया में आवश्यकता से अधिक रूपये वसूलने वाले क्रियाकलापों में लगाम लगाई जाएगी। इसी उद्देश्य से ऑनलाईन पोर्टल जल्द ही सभी जिलों में शुरू होने वाला है।