जिला मिशन समनवयक समग्र शिखा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 अंतर्गत् जिले के 2653 शालाओं का ऑनलाईन पंजीकरण एवं फाईनल सबमिशन का कार्य में 100 प्रतिशत् उपलब्धि प्राप्त कर ली गई है। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा 31 मार्च 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।
जशपुर के समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि जशपुर द्वारा यूनिसेफ के जिला फेकेलिटर के सहयोग निर्धारित अवधि के पूर्व ही स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के पंजीयन को 100 प्रतिशत् पूर्ण कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर ली है। जिस पर छत्तीसगढ़ स्टेट यूनिसेफ के अधिकारी श्रीमती बिराजा सतपती के द्वारा बधाई संदेश दिया गया है।