जशपुर सन्ना: – बगीचा विकासखण्ड अपने भ्रष्ट्राचार को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है।यहाँ अक्सर भ्रष्ट्राचार के नए मामले सामने आते रहते हैं।ताजा मामला सन्ना का है जहाँ छः महीने पहले बनी सीसी रोड अब उखड़ने लगी है और सड़क पर जगह जगह दरार आ गई है। सन्ना के वार्ड क्रमांक 8 मे पानी टंकी( भरत घर से सिगल के मकान तक 6 महीने पहले सीसी रोड बनी थी लेकिन घटिया निर्माण और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अब 6 महीने में ही इस सड़क में व्याप्त भ्रष्ट्राचार की पोल खुलने लगी है।
दरअसल सालों बाद ग्राम पंचायत सन्ना के वार्ड क्रमांक 8 में सीसी रोड की स्वीकृति मिली थी जिसके बाद वार्डवासियों में खुशी का माहौल था की अब उन्हें बारिश में कच्चे रास्तो पट नहीं चलना पड़ेगा।वार्ड में सीसी रोड का निर्माण तो हुआ लेकिन 6 महीने में ही सड़क के गुणवत्ता की कलई खुल गई।6 महीने में ही सड़क से गिट्टी बाहर निकलने लगी है और सड़क पर जगह-जगह से दरार आने के साथ सड़क की ऊपरी सहत गायब है। गुणवत्ताहीन सड़क की शिकायत वार्डवासियों ने सरपंच सचिव सहित इंजीनियर अजीत जायसवाल एस.डी.ओ. मनोज कुजुर से कर सड़क निर्माण का सुधार कर निर्माण की जांच वार्डवासियों की मौजूदगी में करने की माँग की थी। इसके अलावा रोड के कार्य पर खर्च की गई राशि की जानकारी तथा उक्त रोड के कार्य में किस अनुपात में रेत, सीमेंट, गिट्टी इस्तेमाल किया जाना था और निर्माण एजेंसी ने निर्माण कार्य में किस अनुपात में सामग्री का उपयोग किया है इसकी भी जांच की माँग की थी लेकिन अब तक कोई जांच नहीं हुई।
ग्रामीणों का कहना है की सड़क को देखकर ही उसकी गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है।वहीं ग्रामीणो ने साफ कहा है कि अगर मामले कि जल्द जांच कर कार्रवाई नहीं कि गई तो मजबूरन ग्रामीण न्यायालय की शरण लेंगे और भ्रष्टाचार के खिलाफ परिवाद दायर करेंगे।