वक्त की सबसे बड़ी खबर घरघोड़ा से सामने निकल कर आ रही है जहां आपको बताना चाहेंगे कि गोमती फ्यूल घरघोड़ा के संचालक खीरु राय पर मध्य रात्रि जान लेवा हमला हो गया। अशंका बताई जा रही है हमलावर चोरी की नियत से पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुसा था। ऑफिस के अंदर पेट्रोल पंप के संचालक खीरु राय बैठे थे जिस पर कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू हमला करते हुए पास में रखे बैग को लेकर हमलावर फरार हो गए। खीरु राय को आनन-फानन में घरघोड़ा अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने उन्हें मेडिकल कालेज रायगढ़ रिफर कर दिया है।
पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले खीरु राय को चेहरे से जानते एवं पहचानते है। मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि ये पेट्रोल पंप पर अक्सर पेट्रोल डलवाने आता था। गोमती फ्यूल में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज से पुलिस जांच में जुट गई है और अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। लुट के साथ-साथ पुलिस अन्य एंगल में जाँच में जुटी है ।