महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोला में मां चंडी प्रांगण में जोत ज्वार. विसर्जन कार्यक्रम व नवमी के पावन अवसर पर नौ कन्याओं शोलाह सिंगार भेट कर भोग व भव्य भंडारा आयोजन रखा गया था जिसमें किसान नेता अशवंत तुषार साहू सम्मिलित हुए
सर्वप्रथम जशगीत गाते हुए महामाया से चंडी माता दोनो जोत ज्वार को मिलाकर साथ में विसर्जन किया गया |
सर्वप्रथम जोत ज्वार का दर्शन कर माथा टेककर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त कर क्षेत्र के सुख समृद्धि कामना किया
साथ में अछोला सरपंच कमल नारायण साहू, पंच राजू साहू,पंच ओमप्रकाश साहू, ,रमेश पटेल, सीताराम साहू ,अनिल साहू, ओम प्रकाश साहू ,राकेश निषाद, छोटू निषाद, भोला यादव ,पुष्पेंद्र साहू ,सुरेश साहू, मोहन साहू, रामलाल साहू , भोला साहू, होरी लाल ,हेमंत यादव, अत्यधिक संख्या आसपास ग्राम से आए हुए व ग्रामीण जन उपस्थित रहे |