Hathras Stampede Video :- हाथरस में दर्दनाक हादसे के दौरान अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में अभी और लोगों की मौत होने की आशंका है. कई घायलों का इलाज जारी है. भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने की वजह से यह हादसा हुआ है.
हालांकि मरने वाले में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है. इस मामले की जांच हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट डीएम को दी गई है,
वहीं, रिपोर्ट में कई बड़ी बातों का खुलासा हुआ है, रिपोर्ट में कहा गया है कि दो लाख से अधिक भीड़ थी. बाबा सत्संग के बाद बाहर निकला तो पब्लिक दौड़ी थी. बाबा के चरण रज की धूल उठाने के चक्कर में भगदड़ मची थी. बाबा की व्यक्तिगत आर्मी और श्रद्धालुओं के बीच धक्का-मुक्की हुई. जब लोग वहां से भागे तो दल-दल और ऊंची नीची जमीन पर फिसल कर गिरे और भगदड़ हुई. अब इस हादसे का कई सारे वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में दर्दनाक मंजर देख आपके आंखों से आंसू छलक जाएंगे.
हाथरस हादसे का देखें वीडियो:-
वीडियो में क्या है?
दरअसल, हाथरस हादसे से जुड़े सामने आए 47 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह हजारों की भीड़ के बीच भोले बाबा का काफिला गुजरता है, पीछे से बाबा के चरण रज की धूल उठाने के चक्कर में हजारों लोग दौड़ लगाते हैं. बाबा के काफिले के पीछे उनके सुरक्षाकर्मी दौड़ लगाते हैं. पूरे पंडाल में चारों तरफ हजारों लोगों का सैलाब दिख रहा है. सैकड़ों गाड़ियां से पूरा पंडाल भरा दिख रहा है.
अब तक 121 लोगों की मौत
फिलहाल, हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने कहा, “घटना में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री घटना की खबर पल-पल हमसे और प्रशासन के माध्यम से ले रहे हैं. घटना के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर