बगिया/जशपुरनगर :-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 5 जुलाई को बगिया में राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि होंगे। जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल बगिया में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम होगा।
ज्ञात हो कि, महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री साय नए विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत करेंगे। वह पाठ्य पुस्तकों और गणवेश के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों और विशेष उपलब्धि वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित करेंगे।
वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त मंत्री एवं जशपुर जिले के प्रभारी ओ.पी. चौधरी करेंगे। अन्य प्रमुख उपस्थितों में रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया, जशपुर विधायक रायमुनि भगत और पत्थलगांव विधायक गोमती साय शामिल हैं।
फिलहाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर शांति भगत, उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष कांसाबेल कमल साय भगत, जिला पंचायत सदस्य जशपुर सालिक साय, एवं ग्राम पंचायत बगिया सरपंच राजकुमारी देवी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
दरअसल, नए छात्रों का स्वागत करने के अलावा यह महोत्सव स्कूल में प्रवेश को प्रोत्साहित करने तथा समुदाय में शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाने की एक व्यापक पहल का हिस्सा है।विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति क्षेत्र में शैक्षिक विकास को बढ़ावा देने में इस आयोजन के महत्व को उजागर करती है। यह आयोजन छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक यादगार अवसर साबित होगा, जो जशपुर जिले में शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर