जशपुर नगर– आप सभी ने राजौटी चौक में हाई मास्क लाइट लगाने की जो मांग की थी उसका भूमिपूजन करने आपके बीच पहुंचा हूँ बहुत जल्द आपके गांव रजौटी चौक में हाई मास्क लाईट लग जायेगा उक्त बात जशपुर विधानसभा के संवेदनशील विधायक श्री विनय भगत ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही । श्री विनय भगत ने कहा मुझे आप सभी ने जनप्रतिनिधि इसलिये चुना है कि मैं आपकी सेवा कर सकूँ और इसी उद्देश्य से अपनी भोली भाली जनता की सेवा दिन रात करने का प्रयास कर रहा हूँ । रजौटी के मुख्य चौराहे पर हाई मास्क लगने से ग्रामीणों में काफी उत्साह है
उन्होंने का वर्षो से मांग करते रहे पर कोई सुनवाई नही हुई आपसे एक बार मांग की और आपने इतना बड़ा तोहफा दे दिया आप बधाई के पात्र है ।भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजीव भगत,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जशपुर ग्रामीण मनमोहन भगत जनपद सदस्य अमित महतो,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर सूरज चौरसिया,क्रेडा अधिकारी संदीप कुमार बंजारे,पंच राजेंद्र साय, नीरू बाई,शंकर सिंह,सुरेश सिंह,भुनेश्वर सिंह,रामसेवक साय,जुगल साय, गुरुदेव सिंह,राकेश्वर सिंह,देवनारायण साय, जयन्ती देवी,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।