Sri Lanka T20 Series :- 27 जुलाई 2024 से टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बता दें कि यह उनका इस साल का दूसरा विदेशी दौरा होगा। इसके लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है।
टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहने वाली है।
आगामी श्रृंखला में अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है। आइए एक नजर डालें और देखें किन प्लेयर्स को टीम में जगह दी गई है, व किन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
Jasprit Bumrah होंगे श्रीलंका दौरे पर टीम के कप्तान
जसप्रीत बुमराह भारत के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं। इसके अलावा 30 वर्षीय तेज गेंदबाज के ऊपर गेंदबाजी डिपार्टमेंट की भी जिम्मेदारी रहती है। वहीं अब बीसीसीआई इस धुरंधर को टीम इंडिया की कमान सौंपने वाली है।
वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत की अगुवाई कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट को एक नए कप्तान की तलाश में फिलहाल इस रेस में बुमराह के अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल है।
ऐसा रहेगा आगामी श्रृंखला का विस्तृत कार्यक्रम
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) 27 जुलाई से तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टी20 27 जुलाई को, दूसरा टी20 28 जुलाई को व तीसरा टी20 30 जुलाई को खेला जाएगा। बता दें कि ये तमाम मैच पल्लेकेले में आयोजित किए जाएंगे। वहीं इसके बाद दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होगी। पहला वनडे 2 अगस्त, दूसरा 4 अगस्त व तीसरा 7 अगस्त को कोलंबो में होगा।
इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगी टीम में जगह
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को तवज्जो देगी। ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रवि बिश्नोई जैसे प्लेयर्स को टीम में जगह मिल सकती है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार व जसप्रीत बुमराह (कप्तान)।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर