जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर के शासकीय विजय भूषण सिंहदेव कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राचार्या डा माधुरी गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया हैं। छात्राओं का कहना है कि उन्होंने 20-20 रुपये चंदा करके शिक्षक दिवस मनाने की पूरी तैयारी की थी, लेकिन प्राचार्या ने कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने के बावजूद उसे रद्द करवा दिया।
ये भी पढ़ें-
दरअसल, छात्राओं ने बताया कि उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर टेंट पंडाल लगाया था, प्रोफेसरों के सम्मान एवं स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन प्राचार्या द्वारा अचानक कार्यक्रम रुकवा दिया गया। छात्राओं का कहना है कि कार्यक्रम की अनुमति प्राचार्या डा गुप्ता से पहले ही ली जा चुकी थी, बावजूद इसके टेंट और पंडाल को बिना किसी आयोजन के हटवा दिया गया। इसके साथ ही छात्राओं ने प्राचार्या पर अक्सर दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है।
ये भी पढ़ें-
फिलहाल, शिक्षक दिवस मनाने नहीं देने से नाराज छात्राएं प्राचार्या की शिकायत करने कलेक्टर डा.रवि मित्तल के पास पहुंच गई । कलेक्टोरेट पहुंचीं छात्राओं ने लिखित शिकायत देकर प्राचार्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि प्राचार्या का व्यवहार लंबे समय से अच्छा नहीं रहा है, जिससे वे असंतुष्ट हैं और अब इस मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप की जरूरत है।इस घटना के बाद कालेज परिसर में तनाव का माहौल है।
ये भी पढ़ें-
“मैंने छात्राओं को शिक्षक दिवस कार्यक्रम करने से नहीं रोका। बल्कि मैंने कालेज के बाहर मैदान में कार्यक्रम करने से मना किया था। उन्हें मेरी बातों से गलतफहमी हुई है।”- डा माधुरी गुप्ता, प्राचार्य,शाराविभूसिहदेव कन्या महाविद्यालय,जशपुर
ये भी पढ़ें-
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर