जशपुर सन्ना:- जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उनके पोषण संबंधित देख-भाल के लिए पोषण माह का आयोजन जिले में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के साथ ही आंगनबाड़ियों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को सन्ना परियोजना अंतर्गत सुलेसा सेक्टर के दन गरी आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का वजन त्यौहार मनाया गया इस दौरान उन्हें पोषण युक्त भोजन भी खिलाया गया
उल्लेखनीय है कि पोषण अभियान अंतर्गत बच्चों के वजन में बढ़ोत्तरी को मापने के साथ ही वजन त्यौहार के दौरान लिए गए बच्चों के वजन सहित अन्य विवरण को महिला और बाल विकास विभाग के विभागीय पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। पोषण माह के दौरान सुपोषण चौपाल, अन्नप्राशन दिवस, परिवार चौपाल, पोषण मेला, व्यंजन प्रदर्शन जैसे आयोजन पंचायत और शहरी क्षेत्रों में किए जा रहे हैं ।
इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ सुपरवाइजर तथा गांव के ग्रामीण मौजूद थे ।