IND vs BAN : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में शुरू हो चुका है।
बता दें, इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 102* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान बांग्लादेश के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन अभी तक 10 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं।
हालांकि, पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद आर अश्विन ने अपनी इस पारी को लेकर बड़ा बयान दिया। अश्विन ने कहा कि ऋषभ पंत ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया और उसी की वजह से उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ यह शतक जड़ा है। आपको बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया एक समय काफी खराब स्थिति में थी और उनके 6 विकेट 144 रन पर गिर गए थे। हालांकि, इसके बाद सांतवे विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच 195* रनों की साझेदारी हुई है।
वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रवि शास्त्री को बताया कि, ‘इन दर्शकों के बीच में खेलना हमेशा ही स्पेशल बात होती है। यहां मेरी कई यादें है। जब मैंने अपना आखिरी शतक बनाया था, तब आप रवि भाई कोच थे। तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेलने के बाद मैं यहां आया हूं और इस टूर्नामेंट ने भी मेरी काफी मदद की है। मैंने अपनी बल्लेबाजी में काफी काम किया है और खुशी है कि मैं यहां तक आया हूं। जब भी मैं गेंद पर कड़ा प्रहार करना चाहता था मैं यही सोचता था कि इसे ऋषभ पंत की तरह खेलूं।’
जडेजा को लेकर भी अश्विन ने अपना पक्ष रखा
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और 86* रन बना लिए हैं। अश्विन ने आगे कहा कि, ‘जडेजा ने मेरी काफी मदद की। एक समय ऐसा था कि मुझे काफी थकान हो गई थी और मुझे पसीना भी काफी आ रहा था। जडेजा इस फॉर्मेट के काफी सालों तक बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्हें इस विकट का अंदाजा हो गया था और वो मुझे कह रहे थे कि हमें दो रन को तीन में नहीं बदलना है और इसने मेरी काफी मदद की।’
फिलहाल, दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। खेल का दूसरा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। यह दोनों ही बल्लेबाज खेल के दूसरे दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को देखेंगे और भारत को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा करना चाहेंगे।
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर