रायपुर, राजधानी के बांसटाल इलाके में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार द्वारा कई वर्षो से बांस टाल मंदिर की देख भाल करता आ रहा है,
आप को बतादें,बांसटाल निवासी साकिर हुसैन ने बताया कि उनके पहले इस मंदिर की देख भाल उनके चाचा किया करतें थे चाचा के निधन के बाद इस मंदिर की देख भाल लगभग 8 वर्षों से साकिर हुसैन और उनके एक दोस्त द्वारा किया जाता है। गौरतलब है कि देश मे एक तरफ धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है,वहीँ दूसरी तरफ देश मे ऐसे बहुत से मिशाल देखने को मिलते रहतें हैं जिससे साफ साफ पता चलता है कि इस देश मे पार्टियां सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए धर्म जाती मजहब का खेल खेलतीं हैं,देश की राजनीतिक पार्टियां अपने आप को देश भक्ति का उदाहरण देतीं है, लेकिन वहीँ पार्टियां देश मे जहर फैला कर सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए धर्म जाती के नाम पर लोगों को लड़ाती हैं,इसे लेकर हम आप नही सोचेंगे समझेंगे तो देश के लिए खतरनाक साबित होगी।