जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गाय बूड़ा के ग्रामीण अब एकजुट का परिचय देते हुए सरपंच सचिव के खिलाफ सीधे सीएम भूपेश बघेल को अपनी समस्याओं से अवगत कराने पत्र लिखा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गाय बूड़ा के वार्ड नं 09 में वर्षों से पीने के पानी की भारी समस्या है जिसपर ग्रामीणों ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत गाय बूड़ा वार्ड क्रमांक 9 डूमर पाठ में पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को बहुत भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उक्त पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 में लगभग 40 घर हैं जहां लगभग डेढ़ सौ परिवार निवास करते हैं जिसमें 80 प्रतिशत पहाड़ी कोरवा समाज व 20% अन्य समाज के लोग निवासरत हैं यहां पर आज तक पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है ग्रामीण 2 किलोमीटर जंगल के रास्ते घाटी से पानी लाकर पीने को मजबूर है ।
चुनाव के समय एक से एक बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं और चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं ।
इससे पंचवर्षीय चुनाव के बाद लगातार ग्राम पंचायत सचिव सरपंच के पास अर्जी दी जा रही है ग्रामीण परेशान है बहुत सारे मीडिया कर्मियों के द्वारा समाचार के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया गया जिस पर थोड़ा सा असर हुआ वार्ड नंबर 9 में बोर का खनन तो किया गया है लेकिन अभी तक उसमें समर्सिबल नहीं डाला जा है । मोटर लगाने की मांग सचिव सरपंच के पास करने पर सरपंच व सचिव पति के द्वारा पंचायत फंड में पैसा नहीं है बोलकर बात को टाल दिया जाता है ।
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि गांव में जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था करने हेतु आदेशित किया जाए एवं सरपंच सचिव पति के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाए ।