रोहित यादव ( सूरजपुर ) :- मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नंदिनी साहू के द्वारा जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत अवंतिकापुर एवं ग्राम पंचायत कुबेरपुर में आवास चौपाल लगाकर आवास हितग्राहियों को समय-सीमा में आवास पूर्ण करने हेतू निर्देशित किया गया एवं कम समय में आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कराया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने, सूखा कचरा, गीला कचरा, प्लास्टिक प्रतिबंधित करने व एसएलआरएम शेड में साफ सफाई करने के लिए निर्देश दिया गया। तत्पश्चात सीईओ के द्वारा उप जनपद कैंप बिहारपुर के पंचायत भवन में बिहारपुर सेक्टर के अंतर्गत आने वाले 25 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों का आवास, स्वच्छ भारत मिशन के निर्माण कार्याे का समीक्षा बैठक लिया गया। जिसमें समय-सीमा में आवास, एलएलआरएम शेड, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित जनपद पंचायत ओडगी के सीईओ, मनरेगा पीओ, पीएमएवाई, तकनीकी सहायक, एसबीएम क्लस्टर समन्वयक, आरईएस सब इंजीनियर व मनरेगा तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।