27 October History : देश-दुनिया में यूं तो हर वक्त, हर पल कुछ न कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. और कभी- कभी इन्हीं घटनाओं के आधार पर भविष्य के फैसले भी लिए जाते हैं. इसके अलावा आने वाली पीढ़ी को इन घटनाओं के बारे में जानना भी जरूरी होता है. साथ ही यह घटनाएं प्रतियोगी परीक्षा और सामान्य ज्ञान के लिए लहजे से भी महत्वपूर्ण होती हैं. तो आइए इस वीडियो में जानते हैं इतिहास में आज के दिन यानी 27 अक्टूबर के इतिहास में क्या-क्या महत्वपूर्ण घटनाएं हुईं.
1605 – मुगल साम्राज्य के तीसरे शासक अकबर का फतेहपुर सीकरी में निधन हुआ था. 1676 – पोलैंड और तुर्की ने आज ही के दिन वारसा की संधि पर हस्ताक्षर किए थे. 1811- सिलाई मशीन के आविष्कारक आइजैक मेरिट सिंगर का जन्म हुआ. 1904 – स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी जितेंद्र नाथ दास उर्फ जतिन दास का कलकत्ता में जन्म हुआ. 1920 – भारत के राष्ट्रपति के. आर. नारायणन का जन्म हुआ था. 1947 – जम्मू कश्मीर के राजा हरि सिंह ने भारत में जम्मू कश्मीर के विलय को स्वीकार किया, था.
1952 – बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल का जन्म हुआ. 1966- भारत के शतरंज खिलाड़ी दूसरे ग्रैंड मास्टर दिब्येन्दु बरुआ का जन्म हुआ. 1974 – महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजम का निधन हुआ था. 1987 – मशहूर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विजय मर्चेन्ट का निधन हुआ था. 1999 – भारत के प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार डॉ. नगेन्द्र का निधन हुआ था. 2001- हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप कुमार का निधन हुआ.
—–><०००><—–
संकलनकर्ता- गजाधर पैंकरा, जशपुर