जशपुर मनोरा:- जशपुर जिले के आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम कोरको टोली में हुए आकाशीय बिजली से युवक की मौत के बाद यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, मतांतरण कह कर मृतक के पत्नी, बेटे ने उसका अंतिम संस्कार ईसाई रीति रिवाज से कर दिया जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए भाजपा ने प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के अध्यक्षता में 4 सदस्यीय टीम बनाकर जशपुर भेजी जो गुरुवार दोपहर 12 बजे ग्राम कोर को टोली पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर बयान दर्ज किए , वहीं परिजनों ने हिन्दू रीति रिवाज से मृतक का अंतिम संस्कार करने की मांग रखी है ।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, पत्थल गांव विधायक श्रीमती गोमती साय, सांसद राधेश्याम राठिया, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जशपुर एसडीएम ओंकार यादव, तहसीलदार राहुल कौशिक, थाना प्रभारी संतोष समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।
इस संबंध में मृतक की बहन प्यारी बाई ने बताया कि पिछले 13 अगस्त 2024 को राजेंद्र चोराट की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी मृत्यु के बाद मृतक के भाई तथा स्वयं उसने भी मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने की मांग रखी थी किंतु मृतक की पत्नी और बेटे ने मृतक राजेंद्र के ईसाई धर्म में बत्तीसवें लेकर मतांतरित हो जाने के कारण ईसाई रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया , इस घटना के बाद हिन्दू समाज तथा मतांतरितों के बीच विवाद की स्तिथि बनी हुई थी ।
भुईहर समाज के मंडल अध्यक्ष भल साय ने जांच टीम को बताया कि उन्होंने समाज के लोगों से मिलकर घटना की जानकारी अस्ता थाना, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को भी दी थी, लेकिन मामले पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है ।
जांच टीम ने अधिकारियों से मांगा जवाब
मतांतरण के इस मामले में भाजपा की 4 सदस्यीय टीम ने मौके पर उपस्थित जशपुर एसडीएम ओंकार यादव, मनोरा तहसीलदार राहुल कौशिक, थाना प्रभारी संतोष सिंह से समाज के द्वारा की गई शिकायत के संबन्ध में जानकारी मांगी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ओंकार यादव ने कहा कि मैं कल ही जशपुर अनुभाग का ज्वॉइन किया हूं इस पर मुझे कोई जानकारी पहले नहीं थी, तहसीलदार ने कहा कि मेरे पास इस संबंध में कोई दस्तावेज किसी भी विभाग से नहीं आया है ,वहीं थाना प्रभारी संतोष सिंह ने कहा कि घटना का रिपोर्ट दर्ज किया गया था लेकिन राजेंद्र चोराट के मृत्यु के बाद हो रहे विवाद की जानकारी उन्हें अंतिम संस्कार के बाद में हुई ।
मृतक राजेंद्र के परिजनों ने कहा हिन्दू रीति रिवाज से हो अंतिम संस्कार
जांच टीम के सामने मृतक राजेंद्र चोराट के पिता लघु राम , माता पतरसिया बाई तथा बहन प्यारी बाई ने दफनाए गए शव को निकालकर हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करने की मांग टीम के सामने रखी समाज के अध्यक्ष भल साय ने बताया कि हमारे समाज भी शव को दफनाने की परंपरा है लेकिन इसमें हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दफनाने की दौरान सनातन धर्म के नियमों का पालन किया जाता है ।
अध्यक्ष ने जांच टीम को आगे बताया कि मृतक राजेंद्र चोराट के शव को अंतिम संस्कार के लिए तैयार किए गए ताबूत में क्रूस लगा दिया गया था समाज के द्वारा आपत्ति किए जाने के बाद क्रूस को हटाया गया, लेकिन मृतक के माता पिता के द्वारा कब्रिस्तान में दफनाने का आपत्ति किया गया था परन्तु ईसाइयों ने जानबूझ कर उसे अपने कब्रिस्तान में दफना दिया गया ।
मामले में शिवरतन शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में धर्मांतरण बड़े पैमाने पर गैर कानूनी ढंग से कराया जा रहा है मृतक का हिन्दू रीति रिवाज से शादी हुई माता पिता के साथ उसके बहने चाहती थी कि हिन्दू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार हो तो हिन्दू रीति रिवाज से ही मृतक का अंतिम संस्कार होना चाहिए और ये बपतिस्मा के नाम पर जो धर्मांतरण हो रहा है उस भी ठोस कार्यवाहीं करने की बात प्रशासन को कही है साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और यहां के मुख्यमंत्री भी जशपुर जिले के हैं मैं उनसे निजी मिलकर इस घटना के बारे में उन्हें अवगत कराऊंगा और 32 वां के नाम पर जो धर्मांतरण किया जा रहा है उसे खिलाफ ठोस कार्रवाई कराने पर भी विचार करूंगा