जशपुरनगर:- कलेक्टर श्री रोहित व्यास के दिशा निर्देश में विगत दिवस फरसाबहार एसडीएम आर एस लाल ने उड़ीसा बार्डर के सागजोर और झारखंड बार्डर के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया इसी प्रकार श्री राहुल कौशिक तहसीलदार ने रात 1 बजे सपघरा बैरियर के पास झारखंड से अवैध धान परिवहन करते हुए ट्रैक्टर सोनालिका मैं रामेश्वर यादव से 50 क्विंटल लगभग 120 बोरी धान अवैध जप्त किया गया तत्पश्चा करडेगा चौकी के सुपुर्द किया गया आगे की कार्यवाही हेतु मंडी निरीक्षक को सूचित किया गया निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार राहुल कौशिक दुलदुला खाद्य निरीक्षक संदीप गुप्ता उपस्थित थे।
![](https://ibn24news.in/wp-content/uploads/2024/12/photono276203581999876290134-1024x462.jpg)
![](https://ibn24news.in/wp-content/uploads/2024/12/photono244647659947580557847-1024x462.jpg)
![](https://ibn24news.in/wp-content/uploads/2024/12/photono267204507503453445484-1024x462.jpg)
![](https://ibn24news.in/wp-content/uploads/2024/12/photono25439321278872960917-1024x462.jpg)
![](https://ibn24news.in/wp-content/uploads/2024/12/photono285050129765582044947-1024x462.jpg)