ममता ने बॉलीवुड, राजनीति और पीएम मोदी समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इतना ही नहीं ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने विक्की गोस्वामी के साथ अपने संबंधों और ड्रग्स पर भी बात की। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने।
12 सालों से ब्रह्मचारी हूं – Mamta Kulkarni
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कई मुद्दों पर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने भारत क्यों छोड़ा। एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह अध्यात्म को बताया। उन्होंने कहा कि मेरे भारत से जाने की वजह अध्यात्म थी। 1996 में अध्यात्म की तरफ झुकाव हुआ और उसी दौरान मेरी मुलाकात गुरु गगन गिरी महाराज से हुई। उनके आने के बाद मेरे मन में अध्यात्म को लेकर रुचि बढ़ी। इसी के बाद मेरी तपस्या शुरू हो गई।
मैं मानती हूं कि बॉलीवुड ने मुझे नाम और शोहरत दी। इसके बाद बॉलीवुड का साथ छूट गया। साल 2000 से 2012 तक में तपस्या करती रही। मैं कई सालों तक दुबई में थी और दो बेडरूम के हॉल में रहती थी और 12 सालों तक बह्मचारी रही।
विक्की गोस्वामी संग शादी पर बोली Mamta Kulkarni
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने विक्की गोस्वामी संग शादी के सवाल पर कहा, ‘यह सब गलत है। मैंने विक्की के साथ शादी नहीं की है। मैं 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही और इस दौरान प्याज-लहसुन भी नहीं खाया। हां, यह बात सही है कि मैं विक्की गोस्वामी के साथ थी और उनके लिए हमेशा प्यार भी रहेगा।
हालांकि, अध्यात्म की तरफ ध्यान लगाने के कारण सब कुछ खत्म हो गया। मैंने विक्की गोस्वामी से केन्या में भी मुलाकात की। हालांकि, उसे ड्रग्स केस में अमेरिका लेकर गए। लगभग आठ साल हो गए हैं और अब सब खत्म हो गया है।’
ड्रग्स मामले पर FIR को लेकर बोलीं Mamta Kulkarni
ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने ड्रग्स मामले पर एफआईआर पर भी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, मेरे पास किस चीज की कमी थी? पैसे के लिए लोग ऐसा करते हैं। मेरे पास उस समय 10 फिल्मों के ऑफर थे और मेरे पास तीन घर और दो गाड़ियां थीं। लेकिन, मैंने बॉलीवुड को त्याग दिया। मुझे लगता है कि ड्रग्स केस में विक्की या फिर पब्लिसिटी की वजह से मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया। मुझे भगोड़ा घोषित किया गया, उसे भी कुछ महीने के लिए भगोड़ा घोषित किया गया था। जैसी करनी वैसी भरनी। आज वो आयुक्त कहां है, पुलिस के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं था।
वहीं फिल्मों में दोबारा वापसी को लेकर ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) ने कहा कि अब मैं सन्यांसी हूं और मुझे अब न तो बॉलीवुड में इंटरेस्ट है और न ही किसी और चीज से मतलब है। मेरी उम्र अब नहीं है कि मैं दोबारा बॉलीवुड के बारे में सोचूं। मैं आध्यात्मिक जीवन जीना चाहती हूं और आध्यात्मिक डिबेट में हिस्सा लेना चाहती हूं, ताकि सब को जोड़ सकूं।