जांजगीर:- जांजगीर-चांपा जिले में एक ओर जहां स्कूली शिक्षा और सुविधा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें और घोषणाएं की जाती हैं. एक ऐसा बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरी के स्कूल जहां आज भी बच्चे जर्जर भवन के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं. स्थिति ऐसी है कि भवन के सभी रुम बड़े-बड़े दरारें पड़ गए हैं इसके बावजूद छोटे-छोटे बच्चे इसी छत के नीचे बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं.ये मामला मिडिल स्कूल देवरी इस विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. इस विद्यालय की बात करें तो कक्षा 6 से 8 तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं, जिनकी संख्या करीब 43 है. जर्जर भवन के कारण शिक्षक संग बच्चों को हमेशा डर बना रहता है ।
किसी को कोई नुकसान ना हो. इन सब कारणों से बच्चों का पठन-पाठन काफी हद तक प्रभावित हो रहा है..स्कूल भवन की हालत को लेकर शिक्षक ने बताया कि उनके द्वारा कई बार इस संबंध में शिक्षा विभाग पदाधिकारी, पत्राचार व जानकारी दी गई है लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गई है.लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.बच्चे की उनकी सुरक्षा को लेकर वे काफी चिंतित हैं. विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों ने जिला प्रशासन से नया विद्यालय भवन की गुहार लगाई है. जिससे यहां बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ।