रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भा पु से)के निर्देशन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला इकाई अंतर्गत जिले के समस्त थाना/चौकी से एक एक तकनीकी ज्ञान रखने वाले कर्मचारियों को जिला मुख्यालय बलरामपुर बुलाकर उन्हें शराब चेक करने वाले मशीन ब्रिथएनालाइजर/एल्कोमीटर जैसे आधुनिक उपकरणों के प्रशिक्षण बाद शेष थाना चौकी को वितरण किया गया साथ ही उन्हें संबंधित उपकरणों के विषय में प्रशिक्षित किया गया। समस्त थाना चौकी को थानाक्षेत्र अंतर्गत शराब सेवन कर वहां चलाने वालों पर कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है ताकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
शराब सेवन कर वाहन चालन धारा 185 mvact के प्रकरण में कार्यवाही करते हुए इस्तगासा तैयार कर न्यायालय को पेश किए जाने निर्देशित किया गया है।
तथा समस्त थाना/चौकी में चालानी कार्यवाही के साथ-साथ आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का प्रयोग करने, एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजो को साथ रखने, तथा नबालिकों को वाहन न चलाने समझाईस दिया गया।
साथ ही साथ ‘‘गुड सेमेरिटन’’ को बढ़ावा देने सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलो को अस्पताल शिघ्र ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने आमजन से अपील कि गई।