जशपुरनगर:-सुशासन सप्ताह 2024 प्रशासन गांव की ओर के तहत जिला प्रशासन जशपुर द्वारा आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया और विकसित जशपुर विजन 2047 की दृष्टि पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अंतर्गत सुशासन सुनिश्चित करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ अभ्यास साझा किए। कार्यशाला में विशेष रूप से स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन, सिकल सेल रोग उन्मूलन मिशन और जशप्योर के माध्यम से सतत आजीविका उपलब्ध कराने के पहलों पर चर्चा हुई। इस दौरान बताया गया कि जिले के सभी विकास खंडों में सुशासन सप्ताह के तहत 19 से 24 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कार्यकम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुड गवर्नेंस के तहत लोगों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना है। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का दायित्व बनता है कि कोई आम नागरिक अपने काम से कार्यालय आते हैं तो उनकी बातों और समस्याओं को संवेदनशीलता से सुने और निराकरण करें, क्योंकि आम जनता बड़ी आशा और विश्वास के साथ आता है। उनके साथ अच्छा व्यवहार करें, ताकि लोगों को अपनी समस्या बताने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी काम को करने से पहले एक विजन तैयार कर लें की हमें कैसा कार्य करना और कैसे बेहतर कर सकते हैं। कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में बेहतर और नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है सिकल सेल में अच्छा कार्य हो रहा है। साथ ही शिक्षा, पर्यटन और खेल के क्षेत्र में भी बढ़िया कार्य किया जा सकता है।
कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जशपुर में किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों, कृषि,उद्यान, पशुपालन, स्व-सहायता समूह के द्वारा तैयार उत्पादों की जानकारी, पर्यटन, जशप्योर, युवाओं का रोजगार के लिए कौशल उन्नयन आदि विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्याशाला में कलेक्टर श्री व्यास ने स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन, सिकल सेल रोग उन्मूलन मिशन और जशप्योर जैसे पहलों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वाले को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन से सलिका सिंह, संध्या तिर्की, विनय भगत, अवधेश भगत, सिकल सेल रोग उन्मूलन मिशन से कुमारमणी यादव, असीमा तिर्की और जशप्योर सतत आजीविका से अनेश्वरी भगत, शांता एक्का, लक्ष्मी पैंकरा दल शामिल हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रदीप राठिया, युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन टीआरआईएफ के कंसल्टेंट अरुल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।