जशपुर नगर:- बीती रात चोरों ने नोनियाताला निवासी तालेश्वर दानी कि 40 हज़ार रुपए कीमत कि बोर मशीन को रात में चोरी कर ले गए।सुबह जब पति पत्नी अपने बागान आए तो उन दोनों के होश उड़ गए । चोरों ने तार समेत बोर मशीन को ले गए। आस पास पता नहीं चलने पर किसान तालेश्वर दानी के द्वारा पुलिस थाना Duldula में इसकी लिखित सूचना दी है।
किसान तालेश्वर दानी ने बताया कि अभी उसके बागान में लौकी सेम बरबट्टी करेला टमाटर मिर्ची कि फसल किये हैं किसी तरह कर्ज लेकर बोर मशीन से बागवानी कर परिवार पाल रहे थे। अब मशीन कि चोरी हो जाने से भुखो मरने कि स्थिति है
नोनीयताला सोकोड़ीपा Duldula मे आए दिन बोर मशीन चोरी हो रहीं हैं बकायदा थाने में मामला दर्ज करवाया जाता है पुलिस विभाग की ततपरता से चोरों को पकड़ा जा सकता है परंतु आए दिन बोर मशीन चोरी होना और चोर तक नहीं पहुंच पाना पुलिस विभाग कि असफलता है। जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं बहरहाल देखना है कि पुलिस विभाग आगे कि क्या कार्यवाही करतीं हैं