एमपी मंडला से प्रशांत पटेल की रिपोर्ट
मंडला नारायण गंज जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत एनएच हाईवे मैं कार्यक्रम संपन्न हुआ मेली चौराहे के नाम से जो चौराहा जाना जाता था वाह आज दिनांक 16/8/2022 से वीरांगना रानी अवंती बाई के नाम से जाना जाएगा
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी का जन्म जयंती पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जयंती पर्व के उपलक्ष में दानगंज मैली चौराहा का नाम वीरांगना रानी अवंती बाई रखा गया है जिसमें हमारे क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई नाम रखा गया है जिस में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा समाजसेवी बेनी लाल उर्फ बंटू सिंगरौरे गोपाल सिंगरोरे समाजसेवी अजय सिंगरोरे ग्राम पंचायत पटेहरा सरपंच कालीचरण मार्को उपसरपंच प्रकाश सिंगरोरे जागे सिंगरौरे राजेंद्र ठाकुर किशोर सिंगरौरे गुलाब सिंगरोरे रघुनाथ सिंगरौरे राजेश सिंगरौरे आसाराम राजकुमार सिंगरौरे रोहित सिंगरौरे मेहताब अली आशीष सोनी अनिल सिंगरौरे वीरेंद्र सिंगरोरे कैलाश सिंगरौरे सोमनाथ यादव टीका राम साहू गन्ना सिंगरौरे रामु पटेल मेली सरपंच देवेंद्र श्रीवास उमेश सिंगरोरे बहोरी प्रसाद सिंगरौरे रेवती पटेल ओंकार प्रसाद सिंगरोरे और हमारे सभी क्षेत्र के सो जाती बंधुओं का भी विशेष योगदान रहा और कार्यक्रम सफल हुआ जिसमें हमारे जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही।