जशपुर बगीचा:- बहु को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर एवं मारपीट कर आत्महत्या हेतु प्रेरित करने वाले आरोपी पति अजमेड बेक, ससुर रिमजूस बेक एवं सास को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में,*
*⏺️ थाना बगीचा में आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 10/2022 धारा 306 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध,*
——00——
➡️घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आरोपी अजमेड बेक उम्र 25 साल निवासी बासेन ने दिनांक 14.06.2022 को थाना में सूचना दिया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी ने आत्महत्या कर ली है, रिपोर्ट पर थाना बगीचा द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही उपरांत पी.एम. कराया गया, रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यू जहर सेवन करने से होना पाया गया। जॉंच दौरान गवाहों के कथन एवं पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि आरोपीगणों द्वारा मृतिका को गाली-गलौज कर ढुकू आई हो कहकर प्रताड़ित करते थे एवं दूसरी लड़की शादी कर लायेंगें कहकर मृतिका को हाथ, मुक्का एवं लात से आये दिन प्रताड़ित करना पाया गया, इसी बात से मृतिका उम्र 25 साल ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। मामले में अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 306 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान थाना बगीचा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर आरोपीगणों को उनके निवास से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपियों ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किये। *आरोपीगण 1- अजमेड बेक उम्र 25 साल, 2-रिमजूस बेक उम्र 55 साल एवं उसकी पत्नी उम्र 50 साल* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 18.08.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना करने एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रामसाय पैंकरा, स.उ.नि. पैंकरा, स.उ.नि. जे.आर. कुर्रे, प्र.आर. 347 मनोज सिंह, आर. अषोक पैंकरा, आर. 685 मुकेष पाण्डेय, आर. जयपाल केरकेट्टा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
——00——