GPM से कृष्णा पाण्डेय की खबर:- मरवाही विकासखंड का सबसे पिछड़ा पंचायत है तो वह है शेखवा ग्राम पंचायत. जहां पर एक ही घर से चार पंचवर्षीय सरपंच के पद पर पदस्थ है. एक छत्र राज्य…. जहा है किचड़ो का भंडार. और लोग जी रहे है रो रो कर. आज तक शेखवा पंचायत में विकास के कार्य के किसी प्रकार कोई नजर ही नहीं आ रही है. लोग त्रस्त है पर यह नहीं पता की लोग एक है परिवार के लोगो को चार पंचवार्षिय सरपंच क्यों बना दिए. हर गली हर मोहल्ले में कीचड़ ही कीचड़ है और सिर्फ कीचड़ है आज तक किसी भी गली में सीसी रोड नहीं बन पाया है. चौधरी मोहल्ला का व्रत मोहल्ला में अभी भी 2 फीट गड्ढा है जहां लोगों की पैर दब जाते हैं मोटरसाइकिल धस जाती है. शासन द्वारा पंचायत में जन सुविधाओं के लिए तमाम प्रकार के योजनाएं चलाई जा रही है परंतु अभी तक सेवा पंचायत में कोई ऐसी रोड नहीं बनाई गई है जिससे लोगों को चलने आने जाने की गुंजाइश हो. गांव के लोगों ने बताया कि इससे पूर्व पंचायत के लेटर पैड में सीसी रोड हेतु प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी को आवेदन दिया गया था. साथ-साथ जनपद पंचायत मरवाही से एक पत्र सरपंच ग्राम पंचायत शेखवा को सीओ मरवाही के द्वारा भेजा गया था जिसमें पंचायत से लेकर नाका पहुंच मार्ग और नाका से अकाल सिंह पोरते के घर तक पंचायत प्रस्ताव तथा रोड का नक्शा खसरा मांगा गया था जिस पर ग्राम सभा मे प्रस्ताव पास हुवा सीसी रोड बनाने हेतु परन्तु आज तक सीसी रोड का कोई अता पता नहीं है इसके आलावा चौधरी मोहल्ला व पूरे गांव मे कीचड़ का साम्राज्य है