जशपुर नगर:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 पूरे प्रदेश में दो पाली में आयोजित किया गया। प्रथम पाली प्राथमिक परीक्षा जिसका समय प्रातः 9.00 बजे से 12.15 तक नियत था। जशपुर जिले में परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए जिले में 26 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें से 04 नये केन्द्र पत्थलगांव में पहली बार बनाए गए हैं। प्रथम पाली में जिले में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 11318 है, जिससे से 8298 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, वहीं 3020 परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पाली उच्च प्राथमिक परीक्षा का था जिसका समय 1.30 से 4.45 निर्धारित था। द्वितीय पाली में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या कुल 9694 थी जिसमें से 7102 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 2592 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। व्यवसायिक परीक्षा मंडल के जिले के समन्वयक केन्द्र शासकीय राम भजन राय एन ई एम स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के मार्गदर्शन में यह परीक्षा सम्पन्न हुआ। इस संबंध में समन्वयक प्रो डी आर राठिया ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ।