जशपुर नगर — जशपुर विधायक श्री विनय भगत की लोकप्रियता का ग्राफ दिनों दिन इस तरह बढ़ती जा रहा है की उनसे मिलने हर रोज सैकड़ों की संख्या में उनके निवास जशपुर आकर अपनी समस्याओं से अवगत करा रहे है । आम जनता में आज चर्चा का विषय बना हुआ है की पहली बार हमने ऐसा विधायक पाया है जो समस्या को सुनने की हिम्मत करते है इससे पहले के जन प्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद जनता के बीच गाहे बगाहे दिख जाते थे समस्या सुनने की बात आते है गायब हो जाते थे लेकिन आज इस भ्रम को तोड़ कर विधायक विनय भगत लगातार जन सम्पर्क और जन चौपाल के माध्यम से समस्या सुनकर तत्काल निराकरण करने का प्रयास कर रहे है इसी विश्वास के कारण आम जनता उनसे अपनी समस्याओं को लेकर आते है इसी क्रम में पाठ क्षेत्र से कोरवा,समाज,नागेसिया समाज बिजली और पानी की समस्या से अवगत कराया जिसका निराकरण जल्द कराने की वादा किया इसके बाद ग्राम मुढ़ाकोना में फुटबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और आयोजन समिति का उत्साह वर्धन करने पहुंचे ।
फुटबाल आयोजन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्री विनय भगत ने पाठ क्षेत्र की पौराणिक खेल लोअर लाठी को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने प्रति वर्ष खेल का आयोजन कराएंगे और विजेता टीम को 21000 रूपये, उपविजेता टीम को 11000 रूपये,तीसरे स्थान में आने वाली टीम को 5000 रूपये देने की घोषणा की इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को 2100/- 2100/- सौ रूपये देने की घोषणा की । उक्त आयोजन में माननीय विधायक श्री विनय भगत से ग्रामीणों ने ग्राम पंडरा पाठ के कोरवा बस्ती में हनुमान मंदिर एवं चबूतरा निर्माण की मांग की जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए 150000/- रूपये मन्दिर निर्माण एवं चबुरा निर्माण हेतु 100000/- रूपये और कीर्तन मंडली हेतु 15000/-रूपये देने की घोषणा की । कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,जनपद सदस्य अमित महतो,देवकृपा यादव,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता,खिलाड़ी, व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे*