रायपुर,से सटे महासमुंद जिले के झलप बिजली विभाग का मामला विभाग :-कार्यपालक निदेशक (संचा. / संधा.) छ.स्टे.पा.डि.कं. लि.पर भारी जूनियर इंजीनियर स्थानांतरण आदेश के बाद भीं जमे हुवे यथा स्थान पर*
झलप विद्युत केन्द्र अपने कारनामो को लेकर अक्सर चर्चा मे रहता है वर्तमान का नया कारनामा बिजली विभाग में स्थानांतरण आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अधिकारी का स्थानांतरण होने के बावजूद गृह जनपद में ही मलाईदार कुर्सियों पर जमे हुवे हैं? आदेशानुसार पूर्ववर्ती मण्डल के आदेश क्रमांक 01-13 / 36 दिनांक 13.06.96 कमांक 25-26 दिनांक 30.05.2000 एवं परिपत्र क्रमांक 462 दिनांक 01.06.05 एवं आदेश क्रमांक 02-11 / स्था / 2746 दिनांक 15.09.2017 के निर्देशानुसार उपरोक्त स्थानांतरित अधिकारी / कर्मचारी को सात दिवस के अंदर कार्यमुक्त करने की कार्यवाही की जावे जिसका स्पस्ट उल्लेख है परन्तु आदेश को ठेंगा दिखाते हुए आज दिनांक तक शैलेश कुमार पाटले जूनियर इंजीनियर झलप अपने पुराने पद पर जमे हुवे है,इससे स्पष्ट होता है कि बिजली विभाग का पूरा सिस्टम फेल हो चूका है, कहीं न कहीं मलाईदार पद को छोड़ने की मंशा जूनियर इंजीनियर को नही है,आदेश का उलंघन करने कार्यमुक्त न करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए
फिलहाल अधिकारी शैलेश कुमार पाटले को कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इससे वह अपनी सीट पर पुरे दम ख़म से जमे हुए हैं। झलप विद्युत वितरण केंद्र पर मलाई खा रहें हैं,जिसे लेकर बिजली विभाग की किरकिरी होना लाजमी है, जनता में भी इस बात को लेकर चर्चा बनी हुई है,कि ऐसे बहुत से लोग विभाग मे अपने रशुक व राजनैतिक पकड़ का उठा रहे है फायदा?