संवाददाता सागर बत्रा रायपुर
अगली पीढ़ी के व्यापार हेतु ये परिवर्तन आवश्यक है होलसेल कॉरिडोर तथा भारत ई मार्ट मील का पत्थर साबित होगा : अमर पारवानी
रायपुर : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव परमानन्द जैन महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि आज कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडस़र् (कैट) के तत्वावधान में भारत ई मार्ट का शुभारंभ किया गया है जिसमें रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिला ईकाइयों से लगभग 600 व्यापारियों ने शिरकत की कार्यक्रम का शुभारंभ कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल जी ने दीप प्रज्जवलित कर की खण्डेलवाल जी ने कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी को राष्ट्रीय होलसेल कॉरीडोर कमेटी का राष्ट्रीय चेयरमेन घोषित किया इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय सचिव एवं संयोजक युवा विंग सुमीत अग्रवाल जी भी उपस्थित थें नवगठित कैट युवा ईकाई को भी खण्डेलवाल ने शुभकामनाएॅ दी इस व्यापारी सम्मेलन मे मुख्य विषय भविष्य की जरूरतों को देखते हुए व्यापार के वर्तमान स्वरूप् का आधुनिकीकरण करने तथा डिजिटल तकनीक से जोड़कर ऑनलाईन ई-कॉमर्स से छत्तीसगढ़ सहित देशभर के व्यापारियों को भी जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि कैट जल्द ही अपना ई-कॉमर्स पोर्टल भारत ई मार्ट लेकर आ रहा है जो अगली पीढ़ी का व्यापार है जिस तरह ऑनलाइन खरीददारी का चलन बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए व्यापारियों को भी अपने व्ययसाय के वर्तमान स्वरूप में व्यापक परिवर्तन करने की आवश्यकता है विदेशी ई-कॉमर्स कम्पनियां ने अपनी कुप्रथाएं अपनाते हुए व्यापारियों के व्यापार को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है कैट सरकार से ई-कॉमर्स पालिसी लाने की लगातार मांग कर रही है वहीं दूसरी ओर व्यापारियों को ई-कॉमर्स पोर्टल पर अपनी दुकानें खोलने के लिए भी प्रेरित कर रहा है। शीघ्र ही कैट का ई-कॉमर्स पोर्टल मे व्यापारियों का पंजीयन किया जायेगा पारवानी ने होलसेल कॉरीडोर की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे प्रदेश की सीमाएं 7 राज्यों से लगती है यह बाजार भारत का प्रमुख व्यापार केंद्र होगा होलसेल कॉरिडोर आने से शहर के ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी आज बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण कई ग्राहक रिटेलर्स के पास नहीं जा पा रहे हैं होलसेल कारीडोर में थोक दुकानदारों के जाने से बाजार में रिटेल व्यवसाय में भी रौनक लौटेगी तथा दुगनी तरक्की करेगा आज शहर के भीतर सुबह से देर रात तक माल वाहक वाहनों का प्रवेश निषेध है जो कही न कही समान की कीमत/समय दोनो को प्रभावित करता है कॉरिडोर बाहर होने से पैसे एवं समय की बचत होगी होलसेल कॉरिडोर से प्रदेश का व्यापार कई गुना बढ़ेगा शासन को राजस्व की वृद्वि होगी तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे यह भारत ही नहीं दक्षिण एशिया के सबसे बड़े बाजार के रूप में स्थापित होगा पारवानी ने आगे कहा कि इस कॉरीडोर में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूरा सहयोग प्राप्त हैं।