सारंगढ़। बस्तर से आ रहेथे माँ चंद्रहासिनी चंद्रपुर की दर्शन करने अनियंत्रित होकर झाड़ में जा घुसी। तूफान में बैठे 16 लोग इस हादसे में बाल बाल बच गए। घटना 4 बजे सुबह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार,नया जिला सारंगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिर्री में अनियंत्रित होकर राइसमिल के पास सडक किनारे लगे झाड़ में जा घुसी। तूफान में बैठे लोग बाल बाल बच गये। ग्रामीणों ने आनन फ़ानन मे लोगो को सकुशल बाहर निकाल लिया ।
संवाददाता – भुनेश्वर निराला