जशपुरनगर– क्षेत्र की जनता के बीच सतत जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्या सुनकर निराकरण करने वाले लोकप्रिय विधायक श्री विनय भगत जन चौपाल लगाकर समस्या सुनने पहुंचे ग्राम गुल्लू । आश्चर्य की बात तब हुई जब ग्रामीणों ने बतलाया की 21 साल बाद कोई जनप्रतिनिधि हमारे गांव पहुंचकर हमारी समस्या सुनी, इसके पहले कभी कोई विधायक या मंत्री,सांसद हमारे गांव समस्या सुनने तक नही है इतने वर्षों में पहली बार कांग्रेस के विधायक श्री विनय भगत आए है इससे हमारे गांव में खुशी की लहर आ गई । जन चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली नही जलने,पुल, सी सी रोड,ट्रांसफार्मर,जैसे बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहने की बात कही । जन चौपाल के माध्यम से विधायक श्री विनय भगत ने ग्रामीणों को ट्रांसफार्मर की समस्या से तत्काल निजात दिलाने का वादा किया । साथ ही ग्रामीणों की मांग पर दो गांव को बर्तन के लिए 30,000 हजार रूपये,महिला नृत्य दल हेतु 15,000/15,000 हजार रूपये,एवं सभी महिला नृत्य दल को 1000/1000 रूपये नकद देकर सम्मानित किया । चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया ने कहा इससे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकता है जिनको वोट देकर,विधायक,मंत्री,सांसद,बनाया ताकि क्षेत्र का विकास हो लेकिन वही जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद 21वर्षों तक आपके गांव झांकने तक नही आया हो ऐसी पार्टी से विकास की उम्मीद करना बेकार है । जन चौपाल कार्यक्रम में जिला महामंत्री एवं जनपद उपाध्यक्ष मनोरा श्री संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,जनपद सदस्य अमित महतो,ब्लॉक महामंत्री सतीश गुप्ता,निर्मल भगत,बिसून लकड़ा,सुदर्शन विश्वकर्मा,बालकृष्ण विश्वकर्मा,राजकुमार विश्वकर्मा,एतवा राम, सुधुराम,जयनाथ राम,विक्रम भगत,फ्लोरेंस,जोर्ज तिर्की,श्रीमती मार्सेला, परमीला भगत,बलराम, बालमेत बाई,अनिमा खलखो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।