रायगढ:- जिले के रतन पुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शुक्रवार शाम रतनपुर (केशला) तालाब के पास शिव मंदिर पर शाम करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गाज से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई है , सूचना डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उइके, थाना प्रभारी लैलूंगा को जैसे ही प्राप्त हुए उन्होंने शीघ्र थाना प्रभारी लैलूंगा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही की गई….
संवाददाता भुनेश्वर निराला